भाजपा के टिकट वितरण में फिर हुई त्यागी समाज की उपेक्षा
अनुज त्यागी/राजसत्ता पोस्ट
भारतीय जनता पार्टी ने त्यागी समाज को निकाय चुनाव में पश्चिम उत्तर प्रदेश में किसी भी सीट पर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए अपना टिकट नहीं दिया,
त्यागी भूमिहार समाज भाजपा का कोर वोटर माना जाता है , परंतु पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा द्वारा टिकट वितरण में त्यागी समाज की लगातार उपेक्षा जारी है, अमूमन तो भाजपा ने त्यागी समाज को कही टिकट ही नही दिए और जहां दिए वहां अगर वो निर्दलीय भी लड़ते तो जीत हासिल कर लेते।
श्रीकांत त्यागी प्रकरण में जिस प्रकार त्यागी समाज को सत्ता पक्ष द्वारा समाज को गुंडा घोषित किया गया उससे भी त्यागी समाज में भाजपा के प्रति गुस्सा बरकरार है परंतु भाजपा से जुड़े त्यागी समाज के नेताओ द्वारा इस मामले में शीर्ष नेताओं को की गई गलत फीडिंग खतौली उपचुनाव में सबके सामने आ गई थी और अंदेशा है की आने वाले समय में भी कुछ ऐसे ही परिणाम मिलेंगे।
समाज से जुड़े बड़े नेताओं के अनुसार त्यागी समाज निकाय चुनाव में भी विरोधी परिणाम दे सकता है , क्योंकि विभिन्न सीटो पर त्यागी समाज की वोट भले ही किसी को जीता ना पाए पर हराने में सक्षम है।