चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के बाएं घुटने की चोट ने शुक्रवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के पहले मैच में उनके खेलने पर संदेह की स्थिति बना दी लेकिन टीम के सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) ने ऐसी किसी भी संभावना से इनकार किया है.
सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने इनसाइडस्पोर्ट.इन को बताया “वो पूरी तरह से फिट है. चोट की कोई चिंता नहीं है,”
भारत के पूर्व कप्तान 41 साल के धोनी को चेन्नई में अभ्यास सत्र के दौरान बाएं घुटने पर चोट लगी थी. उन्होंने गुरुवार को यहां मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अभ्यास के दौरान बल्लेबाजी नहीं की.
अगर धोनी नहीं खेलते हैं, तो सीएसके डेवोन कॉनवे या अंबाती रायुडू में से किसी एक को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंप सकता है, क्योंकि उनके पास कोई विशेषज्ञ विकेटकीपर नहीं है.
धोनी सत्र से पहले काफी अभ्यास करते हैं, लेकिन अपनी ऊर्जा बचाने के लिए टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले वो ज्यादा अभ्यास करने से बचते है. इस उम्र में खिलाड़ी के जल्दी चोटिल होने की समस्या रहती है ऐसे में धोनी लंबे सत्र को देखते हुए ज्यादा जोखिम नहीं उठाना चाहेंगे.
सीएसके का पिछले साल खराब सीजन रहा था. 14 मैचों में चार जीत और दस हार के साथ वो अंकतालिका में नौवें स्थान पर रही थी. सीएसके अपनी पिछली गलतियों से सीखकर अपने दिग्गज कप्तान एमएस धोनी के नेतृत्व में इस साल की लीग में अपने उच्चतम स्तर पर प्रदर्शन करने का प्रयास करेगी.
पिछले साल दिसंबर में आयोजित 2023 की आईपीएल नीलामी में, चार बार के चैंपियन ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये की बड़ी राशि में खरीदा, हालांकि वो टूर्नामेंट में बतौर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज ही खेल सकेंगे.
" "" "" "" "" "