नोएडा। एकतरफा प्यार में पागल युवक ने युवती के दोस्त के ऊपर तेजाब फेंक दिया। इससे उसका दोस्त झुलस गया। उसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
ललित और करण फेज तीन थानाक्षेत्र की एक कंपनी में काम करते हैं। दोनों काफी समय से दोस्त हैं। उनके साथ एक युवती भी काम करती है। करण का उस युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है। इसी बीच ललित भी उससे एकतरफा प्यार करने लगा। इस बात को लेकर दोनों के बीच पहले विवाद हुआ था। हालांकि, उस समय दोनों के बीच समझौता हो गया। इस मामले को लेकर संबंधित कंपनी के प्रबंधन को भी जानकारी मिल गई। प्रबंधन ने तीनों को नौकरी से निकाल दिया। युवती को लेकर ललित और करण के बीच से फिर विवाद हो गया। इस पर रंजिश रखते हुए ललित ने 21 मार्च की शाम को सेक्टर-67 में करण के ऊपर तेजाब फेंक दिया। इससे करण का हाथ और गर्दन का हिस्सा झुलस गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। करण की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ललित मूलरूप से अलीगढ़ के गांव बरोली का रहने वाला है। आरोपी ने बताया कि उसने बैटरी से तेजाब निकालकर करण पर फेंका था।
" "" "" "" "" "