गाजियाबाद के एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा विकास नगर के एक कबाड़ के गोदाम में हुआ। गुरुवार की रात कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से वहां कूड़ा बीन रहे मां-बेटे समेत कुल आठ लोग बुरी तरह झुलस गए। मां-बेटे की पहचान बरेली निवासी 35 वर्षीय बुद्धो तथा 14 वर्षीय मोहित के रूप में हुई है। दोनों को संजयनगर संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मां-बेटे 70 से 80 फीसदी झुलसे हैं।
वहीं अन्य झुलसे लोगों को निजी वाहनों से प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। सूचना पर पहुंची दमकल की पांच गाड़ियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि विकास नगर में स्थित एक खाली जमीन पर कबाड़ का गोदाम बना हुआ है। गुरुवार रात करीब आठ बजे गोदाम में आग लग गई। घटना के वक्त कुछ महिलाएं और बच्चे कूड़ा बीन रहे थे। उसी दौरान कबाड़ में अचानक आग लग गई। उन्होंने बताया कि संभवत: किसी ने बीड़ी जलाकर फेंक दी, जिससे आग लग गई। कूड़े के ढेर में परफ्यूम की खाली बोतलें पड़ी हुई थीं, जिनकी वजह से आग ने भीषण रूप ले लिया।
अचानक आग लगने से मां-बेटे समेत आठ लोग झुलस गए। आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाकर मां-बेटे को संजय नगर संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया। आग की चपेट में आकर 22 वर्षीय ज्योति, 16 वर्षीय रामू, 14 वर्षीय रिषभ तथा 35 वर्षीय राजेश्वरी भी झुलस गए हैं। इन्हें निजी वाहनों से मेरठ रोड स्थित कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। ज्यादा झुलसे होने के कारण चार लोगों को आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर नगर कोतवाली स्थित फायर स्टेशन से दो गाड़ियां मौके पर भेज दी गई थीं, लेकिन आग भीषण होने के कारण नगर कोतवाली से एक, साहिबाबाद से एक तथा वैशाली से एक दमकल गाड़ी और मौके पर भेजी गई। चारों तरफ से पानी की बौछार कर एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।
" "" "" "" "" "