जालौन: उत्तर प्रदेश की पुलिस इस वक्त काफी सुर्खियां बटोर रही है। वजह यह है कि अपराधियों को ढेर करने को लेकर ताबड़तोड़ एनकाउंटर किए जा रहे है, लेकिन हाल में ही मथुरा के बाद जालौन में हुए एनकाउंटर की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जालौन पुलिस ने दो अपराधी को तो मुठभेड़ में पकड़ लिया, लेकिन उनके हाथों से तमंचा लेना भूल गए। ऐसे में लोग यूपी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह एनकाउंटर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, सोमवार की सुबह उरई कोतवाली क्षेत्र में एसओजी और कोतवाली पुलिस ने दो शातिर अपराधियों की टांग में गोली मारकर एनकाउंटर कर दिया। लेकिन पुलिस अपराधी के हाथों से तमंचा लेना भूल गई। ऐसे में घायल अपराधी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। लेकिन पुलिस की इस मुठभेड़ को सोशल मीडिया में काफी ट्रोल किया जा रहा है। तस्वीरो में साफतौर पर देखा जा रहा है कैसे अपराधी अपने हाथों में तमंचा पुलिस के साथ बेफिक्र नजर आ रहे हैं।

8 बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़

एसपी जालौन के निर्देशन में एसओजी टीम कई मुकदमों में फरार चल रहे अपराधियों के एनकाउंटर कर रही है। जालौन पुलिस ने अब तक 6 बड़े एनकाउंटर कर चुकी है। इसके अलावा वारंटियों से लेकर इनामिया बदमाशों को पकड़ने में कामयाब रही है। सोमवार की सुबह हुए इस एनकाउंटर ने यूपी की जालौन पुलिस पर तमाम सवाल खड़े कर दिए हैं।

जमकर ट्रोल हो रही जालौन पुलिस

एसओजी, सर्विलांस और उरई कोतवाली पुलिस की टीम ने अजीतमल और औरैया जनपद के शातिर अपराधियों को पैर में गोली मारकर उन्हें हाफ एनकाउंटर में ढेर कर दिया। पुलिस ने जब अपराधी को पकड़ा तो अपराधियों के हाथों में तमंचे से लैस तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल होनी लगी। यूजर्स ने जालौन पुलिस के इस एनकाउंटर को सोची समझी स्क्रिप्ट बता डाला। वहीं, सोशल मीडिया पर यह कार्रवाई यूपी जालौन पुलिस की कार्यशैली पर सवालियां निशान छोड़ रही है।

एसपी ने बताया शातिर थे अपराधी

मामले में एसपी ईरज राजा ने बताया कि गिरफ्तार किए बदमाश शातिर किस्म के थे। इनके पास से चोरी की ज्वैलरी बरामद हुई हैं। इनके पास से अवैध हथियार और अन्य सामान भी मिला है। उन्होंने बताया कि जिन बदमाशों के पैर में गोली लगी है। वह औरैया और जालौन जिले अपराध की कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके थे।

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *