देवबंद में लंबे अरसे से तैनात कर्मचारियों को जल्द हटाएगी सरकार
देवबंद।प्रशांत त्यागी संवाददाता
देवबंद में लंबे अरसे से तैनात कर्मचारियों का शासन द्वारा ब्यौरा मांगा गया है। यहां पिछले 10 वर्षों से कुछ कर्मचारी जमे हुए हैं, प्रशासनिक अधिकारियों और सत्ता में पकड़ के चलते उनका तबादला नहीं हो पाता। इसके चलते अपनी मनमानी पर उतर आए और मनचाहा काम कर रहे हैं।
सूत्रों की माने तो स्थानीय भाजपा नेताओं द्वारा पूरे मामले की रिपोर्ट पार्टी हाईकमान और शासन को भेजी गई थी। इसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा ऐसे अधिकारियों की सूची जनपद के अधिकारियों से तलब की है जो देवबंद में पिछले कई वर्षों से तैनात हैं। नियमानुसार कोई भी कर्मचारी किसी कार्यालय में तीन वर्ष से अधिक नहीं रह सकता।
लेकिन यहां पर कुछ कर्मचारी ऐसे हैं जो पिछले 10 वर्षों से एक ही पद पर बैठे हैं। इतना ही नहीं सत्ता विरोधी कार्य में भी वह पूर्णता लिप्त है। कुछ स्थानीय सत्तापक्ष के नेताओं के चहेते होने के कारण उक्त कर्मचारी मनमानी कर रहे हैं।
सूत्रों की माने तो देवबंद में प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालय में तैनात कुछ कर्मचारी तो लंबे समय से तैनात रहे हैं और यहां रहते हुए उन्होंने भारी मात्रा में अचूक संपत्ति अर्जित की है। खुफिया विभाग द्वारा उनकी की जांच की जाती है तो कहीं ना कहीं एक बड़ा घोटाला भी सामने आएगा।
" "" "" "" "" "