बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में बिजली विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है.यहां बिजली फाल्ट तलाशने वाली लोकेटर मशीन के डेमो के दौरान बड़ा धमाका हो गया.उस धमाके से यूपी सरकार के वन मंत्री, कमिश्नर, नगर आयुक्त समेत तमाम अधिकारी बाल बाल बच गए. मगर, लाइन मैन घायल हो गया है.उसको निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इस मामले में जांच के निर्देश दिए गए हैं. भूमिगत बिजली लाइन में फॉल्ट तलाशने को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के माध्यम से लोकेटर मशीन दी गई थी. शहर के रामपुर गार्डन बिजली घर में सोमवार को वनमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ.अरुण कुमार, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, डीएम शिवाकांत द्विवेदी, नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स, बिजली विभाग के मुख्य अभियंता आरके शर्मा आदि अधिकारी आधुनिक सुविधाओं से युक्त फाल्ट लोकेटर मशीन का डेमो देख रहे थे.

लाइन मैन गंभीर रूप से घायल

फाल्ट खोजने के दौरान लोकेटर मशीन में तकनीकी फाल्ट हो गया.अचानक तेज धमाका हुआ.इससे वन मंत्री समेत सभी अधिकारी बाल-बाल बच गए. मगर, घटना के दौरान वायर (तार) पकड़कर काम कर रहा बिजली विभाग का लाइनमैन विजेंद्र गंभीर रूप से झुलस गया. वह दूर जाकर गिरा.इसके साथ ही वन मंत्री के साथ आए प्रदीप,राहुल को भी चोट लगी है. उनके सिर में पत्थर लगा.इसके साथ ही सिर के बाल भी जल गए. इससे अफरा तफरी मच गई.गंभीर रूप से झुलसे लाइनमैन को तुरंत अस्पताल भेजा गया.इसके साथ ही कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने जांच के निर्देश दे दिए हैं.

बिना डेमो देखे लौटे मंत्री और अधिकारी

शहर के रामपुर गार्डन हाइडिल कॉलोनी के पास में ही 33 केवी सब स्टेशन पर डेमो चल रहा था. इसी दौरान लाइन मैन के केबिल लगाते ही जोर का धमाका हो गया. इसके बाद वन मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार सक्सेना, मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, डीएम शिवाकांत दिवेदी, नगर आयुक्त निशीगुप्त वत्स आदि अफसर बिना डेमो देखे ही लौट गए.

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *