योगी की सख्ती…….

अपराधियों की अपराध से तौबा

हिस्ट्रीशीटर टॉप टेन बदमाश गले में तख्ती डाल हाथ जोड़ता पहुच थाने में

सहारनपुर।सोमवार को थाना मण्डी में थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के सामने जब एक हिस्ट्रीशीटर गले में तख्ती डालकर घुटनों के बल बैठकर पहुंचा,तो थाने में बैठे लोग हक्के बक्के रह गये।अपराध की दुनिया का बादशाह कहे जाने वाला शहजाद उर्फ़ भूरा एनकाउंटर के डर से मंडी थाना प्रभारी के सामने घुटनों के बल बैठकर रो रहा था,साहब मुझे छोड़ दो अब कभी अपराध नहीं करूंगा,बता दें,थाना मण्डी क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरो पर भी अपना जोरदार शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

एक दर्जन से अधिक मुकदमो में वांछित कलसिया रोड मनसा कालोनी एवम हाल पता मदरसे वाली गली,नई कालोनी निवासी हिस्ट्रीशीटर टाॅप-10 अपराधी शहजाद उर्फ़ भूरा पुत्र मजीद की तलाश में थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह की लगातार चल रही दबिशो के डर से आज टाॅप-10 हिस्ट्रीशीटर शहजाद उर्फ़ भूरा अपने गले में तख्ती डालकर पहुंचा थाना मण्डी,जहां पर इस हिस्ट्रीशीटर शीटर ने थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के सामने घुटनों के बल बैठकर अपराधो से की हायतोबा,तथा बोला साहब मुझे छोड़ दो में मेहनत मजदूरी करके अपने बच्चौ का पालन पोषण करूंगा!

रिपोर्ट प्रशांत त्यागी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *