भारत ने 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया. इस तरह भारतीय टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 189 रनों का लक्ष्य था. भारतीय टीम ने 39.5 ओवर में 5 विकेट पर 191 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. भारत के लिए केएल राहुल और रवीन्द्र जडेजा ने शानदार पारी खेली. केएल राहुल 91 गेंदों पर 75 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्के लगाए. जबकि रवीन्द्र जडेजा 45 रन बनाकर नाबाद लौटे.
‘मेरी कोशिश नॉर्मल क्रिकेटिंग शॉट खेलने की थी’
वहीं, इस मैच के बाद केएल राहुल ने कहा कि हमारे बल्लेबाज लगातार आउट हो रहे थे, मिचेल स्टार्क की गेंद दोनों तरफ स्विंग हो रही थी, वह उस वक्त काफी खतरनाक लग रहे थे, लेकिन मैंने बिना जोखिम भरे शॉट खेलने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि मेरी कोशिश नॉर्मल क्रिकेटिंग शॉट खेलने की थी. हालांकि, पारी की शुरूआत में थोड़ा नर्वस था, लेकिन जब 1-2 चौके मारे तो आत्मविश्वास वापस आ गया. साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और रवीन्द्र जडेजा के साथ बल्लेबाजी की, इस दौरान लगातार इन बल्लेबाजों के साथ विकेट के बारे में बात करता रहा.
केएल राहुल ने रवीन्द्र जडेजा पर क्या कहा?
केएल राहुल ने कहा कि हम जानते थे कि विकेट में गेंदबाजों के लिए मदद है, हमें किसी खास गेंदबाज को टार्गेट करना होगा. हमारी कोशिश थी कि पॉजिटिव क्रिकेट खेलें, खराब गेंद पर शॉट लगाएं. उन्होंने कहा कि रवीन्द्र जडेजा के साथ बल्लेबाजी कर काफी मजा आया. हम दोनों स्पिनरों के खिलाफ कदमों का अच्छा इस्तेमाल कर रहे थे. रवीन्द्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. साथ ही केएल राहुल ने कहा कि वानखेड़े की विकेट पर विकेटकीपिंग के अलावा बल्लेबाजी करना काफी पसंद है. मैंने आज बल्लेबाजी के अलावा विकेटकीपिंग को काफी एंजॉय किया.
" "" "" "" "" "