वूमेन्स प्रीमियर लीग का 12वां मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच में खेला गया. इस मैच में मुंबई ने एक बार फिर गुजरात जायंट्स को हरा दिया और टूर्नामेंट में लगातार पांचवी जीत दर्ज की है. इस मैच में मुंबई इंडियंस की महिला टीम ने एक बार फिर गुजरात जायंट्स की टीम को 55 रनों से बड़ी हार थमा दी. मुंबई के गेंदबाजों ने इस मैच में भी गुजरात के बल्लेबाजों को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया और आसानी से मैच को अपने नाम कर लिया.
हालांकि, इस मैच में गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर मुंबई को बल्लेबाजी के लिए बुलाया था. बल्लेबाजी में मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी, क्योंकि फॉर्म में चल रही बल्लेबाज हेली मैथ्यूज को पहले ओवर में ही वापस पवेलियन जाना पड़ा था. हालांकि, उसके बाद यस्तिका भाटिया और नेट सीवर ब्रंट ने एक अच्छी पार्टनरशिप की, जिसपर हरमनप्रीत की तेज पारी ने चार चांद लगा दिए.
हरमनप्रीत की मुंबई को हराना मुश्किल
मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आज भी 30 गेंदों में 51 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी टीम का स्कोर 162 तक पहुंचा दिया. मुंबई की इस पारी में यस्तिका भाटिया ने 37 गेंदों में 44 रनों की और नेट सीवर-ब्रंट ने 31 गेंदों में 36 रनों की पारियां खेली. उधर, गुजरात की गेंदबाजी पर गौर करें तो उनकी टीम से एशले गार्डनर ने 4 ओवर में 34 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए. उनके अलावा किम गार्थ, कप्तान स्नेह राणा, और तनुजा कंवर ने भी एक-एक विकेट हासिल किया है.
मुंबई के गेंदबाजों की बात करें तो उन्होंने तो नेट सीवर-ब्रंट ने 4 ओवर में सिर्फ 21 रन देकर 3 विकेट हासिल किए तो वहीं, हेली मैथ्यूज ने भी 4 ओवर में सिर्फ 23 रन देकर 3 विकेट चटका दिए. इन दोनों के अलावा अमिला कैर ने भी 4 ओवर में 18 रन देकर गुजरात जायंट्स के 2 बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेजा और इस वोंग ने 3 ओवर में 19 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया. इस तरह से मुंबई के गेंदबाजों ने गुजरात जायंट्स के बल्लेबाजों को पूरी पारी में संभलने का बिल्कुल मौका नहीं दिया और उनकी टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवा कर सिर्फ 107 रन ही बना पाई.
" "" "" "" "" "