साथ निभाना साथिया के टीवी एक्टर मोहम्मद नाजिम (Mohammad Nazim) एक बार फिर से चर्चा में हैं। जैसा कि हम जानते हैं कि पिछले एक साल से मोहम्मद क्रिएटिव डायरेक्टर फराह कादर को डेट कर रहे हैं। उनकी पर्सनल लाइफ में सब कुछ ठीक है लेकिन इसी बीच मोहम्मद नाजिम की एक्स गर्लफ्रेंड शाइना सेठ ने चौंकाने वाला दावा किया है। हाल ही में शाइना ने मोहम्मद नाजिम पर निशाना साधा है और कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
जैसा कि हम जानते हैं मोहम्मद नाजिम से शाइना सेठ खुद ही अपने रिश्ते को समाप्त कर दिया था। अब इसके पीछे की असली वजह सामने आई है जो कि बेवफाई बताई जा रही है। शाइना सेठ ने एक इंटरव्यू में बताया- ‘मैंने रिश्ता खत्म किया, नाजिम ने नहीं। हमारी डेटिंग के दौरान कई लड़कियां उनकी बेवफाई का सबूत लेकर मेरे पास पहुंचीं थीं। लेकिन मैंने उन्हें हर बार माफ कर दिया, क्योंकि उन्होंने सुधरने की कसम खाई थी। मैं उनके प्यार में पागल थी और उम्मीद करती थी कि वह बदल जाएंगे, लेकिन यह बात ऐसे दौर पर पहुंच गई, जब चीजें मुझे मानसिक रूप से प्रभावित करने लगीं और मैंने रिश्ता खत्म करने का फैसला किया।’
मोहम्मद और टैरो-कार्ड रीडर व ज्योतिषी शाइना सेठ करीब आठ साल से डेट कर रहे थे। दोनों पहली बार 2011 में मिले थे और कुछ समय बाद डेटिंग शुरू कर दी थी। हालांकि ये रिश्ता साल 2019 में खत्म हो गया। शाइना सेठ ने बताया- ‘उन्होंने मेरी मां से संपर्क किया और हमारे बीच चीजों को सुलझाने में मदद करने की रिक्वेस्ट की। लेकिन मैं वापस नहीं आना चाहती थी। आठ साल के रिश्ते में, चीजें केवल पहले साल के लिए ठीक थीं, लेकिन उसके बाद सिर्फ नाम का रिश्ता रह गया था। मैंने उन्हें कम्युनिकेशन के सभी तरीकों से ब्लॉक कर दिया।’
आपको बता दें, साथ निभाना साथिया के अलावा मोहम्मद नाजिम को कुंडली भाग्य, लाल इश्क, उड़ान, रूप – मर्द का नया स्वरूप और बहू बेगम जैसे शोज में देखा जा चुका है। वो, साथ निभाना साथिया सीजन 2 के कुछ एपिसोड में भी नजर आए थे।
" "" "" "" "" "