आईपीएस दंपत्ति पर क्लीन चिट के बाद फिर जॉच की तलवार
✍️अनुज त्यागी
मेरठ के एसपी देहात अनिरुद्ध सिंह का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है , जिस मामले में आईपीएस को जांच के बाद क्लीन चिट भी दी जा चुकी है ।
वही दूसरी ओर उनकी पत्नी आरती सिंह आईपीएस पर मकान का किराया ना देने के आरोप लगे है जिसे मकान मालिक ने स्वयं ट्वीट कर नकार दिया है और जिस मकान का हवाला दिया गया है वो अब उस मकान में भी नही रहती है ।
इस मामले में विपक्ष भी मामले की सत्यता जाने बगैर ट्विटर के माध्यम से सरकार पर हमलावर हो गया , समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मामले को लेकर ट्वीट तक कर दिया ।
हालांकि इस पूरे मामले में अब किसी षड्यंत्र की बू आ रही है क्योंकि दोनों ही मामलों में आईपीएस दंपत्ति की संलिप्तता भी नजर नही आ रही है परंतु प्रतीत हो रहा है की इस पुराने मामले को उठाकर कोई जरूर लाभ उठाना चाहता है या फिर आईपीएस दंपत्ति से अपनी कोई पुरानी शत्रुता निकालना चाहता है।।