मुरादाबाद: 12 वीं कक्षा में पढ़ रहे दो छात्र ट्यूशन पढ़ाने वाली शिक्षिका को बाइक में बिठाकर फरार हो गए। दोनों छात्र ट्यूशन पढ़ने के लिए शिक्षिका के घर जाते थे। दो दिन पहले छात्र ट्यूशन पढ़ने के लिए गए थे। इस दौरान छात्रों ने शिक्षिका को बाहर बुलाकर बाइक में बिठाकर फरार हो गए। स्वजन पहले खोजने का प्रयास करते रहे।
डिलारी थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवती बीए फाइनल ईयर की छात्रा है। उसके पिता फेरी लगाकर दरी बेचने का काम करते हैं। बताया गया कि ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के रहने वाले इंटर मीडिएट के दो छात्र युवती के घर बीते करीब चार माह से ट्यूशन बढ़ने आते थे। इसी दौरान छात्र का युवती से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। शनिवार को भी दोनों छात्र युवती से ट्यूशन बढ़ने पहुंचे थे। बाद में उसे बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गए। जब काफी देर तक युवती नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई पता नहीं चला। बाद में युवती के पिता ने डिलारी थाने पर पहुंच कर आरोपी छात्र, उसके साथी और पिता जगदीश के खिलाफ बहलाफुसला कर अगवा करने की तहरीर दी। एसएचओ डिलारी सुनील कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की गई है। युवती की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।
" "" "" "" "" "