लखनऊ
रमज़ान को लेकर यूपी अल्पसंख्यक आयोग ने लिखा पत्र
मस्जिदों के लाउडस्पीकर,सुरक्षा व्यवस्था साफ-सफाई को लेकर पत्र
मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन को अध्यक्ष अशफ़ाक सैफी ने लिखा पत्र
23 मार्च से पवित्र रमज़ान शुरू हो रहा है- अल्पसंख्यक आयोग
मुसलमानों के लिए रमज़ान इबादत का महीना है-आयोग
यूपी के कई ज़िलों से शिकायतें आ रही हैं-आयोग
मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारे जा रहे हैं-आयोग
निर्धारित आवाज के बावजूद लाउडस्पीकर उतारे जा रहे-आयोग
निर्धारित आवाज वाले लाउडस्पीकर मस्जिद से ना हटाये जाए-आयोग
ईदगाह और मस्जिदों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करवाई जाए-आयोग
रमजान के माह में प्रदेश के समस्त जनपदों के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में स्थित मस्जिद परिसर के आसपास साफ-सफाई व शहरी इफ्तार के समय नियमित रूप से बिजली पानी की आपूर्ति तथा मस्जिदों के पास स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने का कष्ट किया जाए-आयोग
" "" "" "" "" "