आग में झुलसकर 5 की मौत पति-पत्नी और 3 बच्चों की मौत
अनुज त्यागी/राजसत्ता पोस्ट
कानपुर देहात में शनिवार देर रात एक दिल दहलाने देने वाली घटना,सोते समय झोपड़ी में आग लगने के कारण दंपति सहित तीन मासूम बच्चों की जिंदा जलकर मौत , रूरा थाना क्षेत्र के हारामऊ गांव में बंजारों की बड़ी बस्ती में घटी घटना, झोपड़ी में जब आग लगी तो परिवार अंदर सो रहा था, आग ने भयानक रूप ले लिया और परिवार आग से बाहर नहीं निकल पाया।
घटना की जानकारी होने पर फायरबिग्रेड टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक हो चुकी थी बहुत देर।
एक साथ परिवार के 5 लोगों की जलकर मौत हो जाने से जनपद में हड़कंप मच गया,घटना की जानकारी मिलते ही एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति समेत सभी आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे,
पुलिस टीम ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,
आग में जलकर मर जाने वाले लोगों में सतीश 30 साल पुत्र प्रकाश,काजल 26 साल पत्नी सतीश,सनी 6 साल ,संदीप 5 साल,गुड़िया 3 वर्ष है।
स्थानीय पुलिस जांच में जुट गई है कि आग कैसे लगी, वहीं मृतक सतीश की माँ झोपड़ी में आग बुझाने के दौरान जल जाने से गंभीर रूप से घायल है जिसका जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है
जनपद कानपुर देहात के रूरा थाने क्षेत्र की है घटना ।
" "" "" "" "" "