यूपी के कानपुर देहात स्थित एक बंजारा डेरा में आग लगने के चलते पति-पत्नी और तीन बच्चों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई है। सभी एक झोपड़ी में सो रहे थे। एक साथ पांच मौतों से जिले में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही एसपी समेत पुलिस और प्रशासन के तमाम आला अधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं। आग लगने की वजह अभी तक पता नहीं चल सकी है।
मिली जानकारी के अनुसार कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के हारामऊ गांव स्थित बंजारा डेरा में शनिवार देर रात यह आग लगी। झोपड़ी में सो रहा एक परिवार आग की लपटों में बुरी तरह घिर गया। आग में जलकर दंपती और तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। गांव के बंजारा डेरा में आग लगी देख गांव में हो-हल्ला मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण बंजारा डेरा के आसपास इक्ट्ठा हो गए और आग बुझाने की कोशिश करने लगे।
सूचना मिलते ही एसपी समेत तमाम आलाधिकारी भी हारामऊ गांव पहुंचे। आग में जलकर मरे लोगों में सतीश ( उम्र 30 वर्ष ) पुत्र प्रकाश, काजल ( उम्र 26 वर्ष) पत्नी सतीश के अलावा उनके दो बेटे सनी (उम्र 6 वर्ष), संदीप (उम्र 5 वर्ष) और बेटी गुड़िया (उम्र 3 वर्ष) शामिल रहे। आग की सूचना पर पहुंची आसपास के कई थानों की फोर्स घटनास्थल पर राहत और बचाव के काम में जुटी है। एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।
" "" "" "" "" "