यूपी के हापुड़ जिले की पुलिस लाइन में संतरी की ड्यूटी पर तैनात सिपाही अंकित ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। अंकित की 20 मार्च को शादी होने वाली थी। उसका शव क्वार्टर गार्ड के परिसर में पड़ा मिला। इस घटना से पुलिस लाइन में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस कप्तान सहित भारी पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने सिपाही के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। सिपाही ने आत्महत्या क्यों की, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है। मारा गया सिपाही अंकित मूल रूप से बिजनौर के चांदपुर का रहने वाला था।
20 को होने वाली थी शादी
सिपाही अंकित की 20 मार्च को शादी तय थी। एसपी अभिषेक ने बताया कि अंकित ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है। कोई सुसाइड नोट अभी तक नहीं मिला है। पुलिस कारणों का पता लगा रही है।
" "" "" "" "" "