भारतीय नौसेना के एक हेलीकॉप्टर को बुधवार को मुंबई के तट पर आपात स्थिति में हेलिकॉप्टर को उतारा गया. वहीं इस दुर्घटना के बाद रक्षा बलों ने एएलएच ध्रुव हेलिकॉप्टरों के उड़ान भरने पर तत्काल रोक लगा दी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सैन्य अधिकारियों ने बताया कि जब तक हेलिकॉप्टर के दुर्घटना का कारण पता नहीं चल जाता तब तक यह रोक लगी रहेगी. बता दें कि भारतीय तटरक्षक बल के साथ सेना, नौसेना और वायु सेना एएलएच हेलिकॉप्टर को संचालित करते हैं.
इन एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) ध्रुव का निर्माण हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने किया है. इसको सेना के जवानों और सामग्री के परिवहन के लिए इन ध्रुव हेलीकॉप्टरों के लिए किया जाता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स के अधिकारियों ने बताया कि कंपनी इस बात जल्द ही सुनिश्चित करने का प्रयास करेगी कि हेलीकॉप्टरों का परिचालन न रुकने पाए.
ध्रुव ने की थी इमरजेंसी लैंडिंग
दरअसल बीते बुधवार को भारतीय नौसेना के एक हेलीकॉप्टर ध्रुव की मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग कराई थी. घटना के बाद इस हेलीकॉप्टर में सवार तीन कर्मियों को सुरक्षित निकाल लिया गया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हेलिकॉप्टर को तकनीकी खरीबी के कारण मुंबई तट के पास अरब सागर में पानी पर इमरजेंसी लैंडिंग की. इसके बाद तत्काल बचाव अभियान चलाकर नौसेना ने चालक दल के तीन सदस्यों को सुरक्षित बचा लिया.
बिजली की कमी और ऊंचाई कम होने का आभास
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय नौसेना ने बताया कि उड़ान के दौरान एएलएच ध्रुव को अचानक बिजली की कमी और ऊंचाई कम होने का आभास हुआ, जिसके बाद पायलट ने तत्काल पानी के ऊपर आपात लैंडिंग कराई. हालांकि दुर्घटना के बाद सभी तीन एयरक्रू मेंबर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
" "" "" "" "" "