मुजफ्फरनगर दिनांक 28 फरवरी 2023 को गाँधीनगर स्थित भाजपा कार्यालय पर बूथ सशक्तिकरण अभियान की जिला कार्यशाला सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन जिला महामंत्री विनीत कात्यायन द्वारा किया गया।
सर्वप्रथम मंचासीन पदाधिकारियो द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व वंदे मातरम गायन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
कार्यक्रम मुख्य वक्ता के रूप में जिला प्रभारी सतेन्द्र सिसौदिया उपस्थित रहे कार्यशाला में जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर व अंग वस्त्र ओढाकर स्वागत किया गया।
जिला प्रभारी सतेन्द्र सिसौदिया ने कहा कि इन कार्यशालाओ का उदेश्य केन्द्र की योजनाओ को प्रदेश व जिले के माध्यम से बूथ स्तर तक पहुचाना है, उन्होने बताया कि इस कार्यशाला का उदेश्य जनपद के सभी 1959 बूथ समितियो का पुनःगठन करना है प्रत्येक बूथ समिति में 11 सदस्यो की होगी जिसमें बूथ अध्यक्ष, बूथ महामंत्री / बीएलए-2, बूथ मंत्री, मन की बात प्रमुख, लाभार्थी प्रमुख, महिला प्रमुख, युवा प्रमुख, सामाजिक श्रेणी प्रमुख, प्रभावी मतदाता प्रमुख व भारतीय जनता पार्टी के 6 कार्यक्रमो के प्रमुख होंगे । प्रत्येक शक्तिकेन्द्र पर एक अल्पकालीन विस्तारक 10 दिन हेतु बनाने है और जो निर्धारित शक्तिकेन्द्र पर 10 दिन तक प्रवास तय करेंगे जिनका कार्य शक्तिकेन्द्र के संयोजक के साथ समन्वय स्थापित कर बूथ वार इसकी रूप रेखा तय करना है, अल्पकालीन विस्तारक को न्यूनतम सोशल मीडिया का ज्ञान हो व उसे अपने विधानसभा क्षेत्र की प्रशासनिक एवं भोगोलिक जानकरी हो, आईटी, सोशल मीडिया द्वारा बूथ गठन के समय व्हाटसअप ग्रुप बनाना व उनकी सहायता करना । प्रत्येक बूथ पर जाते समय प्रदेश से प्राप्त सभी पत्रक पुरानी बूथ समिति / मतदाता सूची, बूथ गठन प्रोफार्मा / A- 1, व पन्ना प्रमुख A-2 प्रोफार्मा अन्य पत्रक साथ लेकर जाना है बूथ पर पहुचकर बैठक करना, पुरानी बूथ समिति सूची से अवलोकन करते हुए कार्यकर्ताओ की सक्रियता की समीक्षा करना / नई बूथ समिति गठन करना और कार्य विभाजन करना / पन्ना प्रमुख बनाना। नाम एवं मोबाईल नं0 को स्पष्ट भराना है बूथ पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओ से 7820078200 पर कॉल कराना और सरल एप इंस्टाल कराना और उनकी प्रोफाइल भराना । मन की बात का लिंक हर बूथ पर खुलवाना है लिंक है उस लिंक पर मन की बात की रिपोर्टिंग / फोटो अपलोड करने की प्रक्रिया समझाना
कार्यक्रम अंत में जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने उपस्थित सभी पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओ से कहा कि इसी तरह की कार्यशाला जनपद की सभी विधानसभा व सभी मण्डलो पर निर्धारित समय पर आयोजित करें, इन कार्यशालाओ में 11 कार्यकर्ताओ की बूथ समिति बनाना उसमें दिये फार्मेट पर कार्य विभाजन कराना व मतदाता सूची के प्रत्येक पेजो के लिए एक प्रमुख तय करना है। बूथ समिति एवं पन्ना प्रमुखो की सरल एप में इन्ट्री करना, प्रत्येक बूथ का व्हाटसअप ग्रुप बनाना, सभी अपने-अपने बूथो पर रहकर मन की बात सुने व लिंक पर फोटो अपलोड करें पार्टी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमो को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग कर परिश्रम के साथ कार्य करें, अपना बूथ सबसे मजबूत के मंत्र के साथ कार्य करें।
कार्यशाला में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० वीरपाल निर्वाल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप सैनी, क्षेत्रीय मंत्री डॉ० पुरूषोत्तम, पूर्व विधायक अशोक कंसल, पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल पंवार, देववृत त्यागी, सुधीर सैनी, सतपाल पाल, जगदीश पांचाल, जिला महामंत्री विजय सैनी, सुषमा पुण्डीर, जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल, अमित चौधरी, रोहताश पाल, शरद शर्मा, जिला मंत्री सुधीर खटीक, सचिन सिंघल, साधना सिंघल, रेणु गर्ग, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, यशवीर सिंह, संजीव संगम, गौरव पंवार, कुशवेन्द्र तोमर, गीता जैन, अमित जैन, कविता सैनी, मौ० सलीम, मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर, मनीष गर्ग, प्रदीप बालियान, महेश सैनी, विकास आर्य, सतनाम बंजारा, एकांश त्यागी, यशपाल सिंह, मुकेश शर्मा, सुधीर सैनी, राजीव गुप्ता, मनोज राठी, अमित कसाना, अशोक धीमान, विरेन्द्र चौहान, डॉ० जयकुमार, दिनेश सैनी, वीरपाल सहरावत, मनोज पांचाल, नंदकिशोर पाल, संजय मित्तल, रक्षित नामदेव, सचिन सैनी, रविकांत शर्मा, विपुल शर्मा आदि उपस्थित रहे।

फोटो

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *