उत्तरप्रदेश में कृषि अवशेष पराली, खोई व भूसा आदि के बंडल-गांठ बनाकर ही परिवहन करने के दिशा-निर्देश दिए जाए- अशोक बालियान
पीजेंट वेलफ़ेयर एसोशिएसन के चेयरमैन अशोक बालियान ने प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री दयाशंकर सिंह को पत्र लिखते हुए कहा है कि
उत्तरप्रदेश में कृषि अवशेष पराली, खोई व भूसा आदि से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली बिना किसी मानक के लेकर सडक पर चल रहे हैं, जो दुर्घटना का कारण बन रहे है। इसी तरह इनको ट्रक भी बिना मानक के लूज में लेकर ही परिवहन कर रहे है। इससे दुर्घटना के साथ ही सड़कों पर बाधा उत्पन्न होती है।
यदि उत्तरप्रदेश में कृषि अवशेष पराली, खोई व भूसा आदि के बंडल-गांठ बनाकर ही परिवहन करने के दिशा-निर्देश दिए जाये, तो एक तरफ किसानों या किसी अन्य द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में कृषि अवशेष पराली, खोई व भूसा आदि के बंडल-गांठ बनाने की यूनिट लगाने से रोजगार के अवसर बढ़ेगे, वही किसान की अतिरिक्त आय भी बढ़ेगी। तथा दुर्घटना में भी कमी आएगी।
अत: आपसे अनुरोध है कि उत्तरप्रदेश में कृषि अवशेष पराली, खोई व भूसा आदि के बंडल-गांठ बनाकर ही परिवहन करने के दिशा-निर्देश देने के सम्बन्ध में समुचित कार्यवाही करने का कष्ट करें।