नागालैंड विधानसभा चुनाव में कुर्सी की दौड़ में शामिल उम्मीदवारों की तस्वीर लगभग साफ हो गई है. 59 सीटों के लिए चुनाव मैदान में कुल 183 उम्मीदवार हैं और इनमें सिर्फ चार महिला उम्मीदवार हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) वी शशांक शेखर ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

उम्मीदवारी का नाम वापस लेने की अंतिम तिथि के बाद शेखर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “एक सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार कझेतो किनिमी ने जुनहेबोतो जिले की अकुलुतो विधानसभा सीट पर बिना चुनाव लड़े जीत हासिल की है. किनिमी के खिलाफ कोई अन्य उम्मीदवार नहीं होने से उनकी निर्विरोध जीत हुई है.”

25 नामांकन अवैध पाए गए

उन्होंने बताया कि “225 नामांकन प्राप्त हुए थे जिसमें से 25 अवैध पाए गए हैं, जबकि 16 उम्मीदवारों ने शुक्रवार शाम तक अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली. सत्तारूढ़ एनडीपीपी 40 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, भाजपा 20 सीटों पर, कांग्रेस 23 सीटों पर जबकि एनपीएफ 22 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. लोक जन शक्ति (लोजपा-रामविलास) 15 सीटों पर, एनपीपी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी 12-12 सीटों पर और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) नौ सीटों पर, जनता दल (यूनाइटेड) सात सीटों पर, राष्ट्रीय जनता दल तीन और भाकपा एवं राइजिंग पीपुल्स पार्टी एक-एक सीट पर चुनाव लड़ रही है.”

ऐसा है चुनाव का शेड्यूल

नागालैंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता 27 फरवरी को मतदान करेंगे. 2 मार्च को वोटों की गिनती होगी. नामांकन भरने की अंतिम तिथि 07 फरवरी है और नामांकन वापसी की तिथि 10 फरवरी है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि नागालैंड में 12 मार्च को विधानसभा का कार्यकाल पूरा हो रहा है.

नागालैंड का राजनीतिक समीकरण

नागालैंड में नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी की सरकार है और नेफ्यू रियो मुख्यमंत्री हैं. एनडीपीपी 2017 में अस्तित्व में आई थी. एनडीपीपी ने तब 18 और बीजेपी ने 12 सीटें जीती थीं. दोनों दलों ने चुनाव से पहले गठबंधन किया था. सरकार में एनडीपीपी, बीजेपी, NPP शामिल हैं. पिछले साल ही NDPP और बीजेपी ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिलकर चुनाव लड़ने का एलान किया था. दोनों दलों ने संयुक्त बयान में कहा था कि NDPP 40 और बीजेपी 20 सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेगी.

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *