अनुज त्यागी
मुजफ्फरनगर शनिवार 4 फरवरी। राजकीय मैदान में भारतीय किसान यूनियन के अनिश्चितकालीन चल रहे धरने में चरथावल विधानसभा सीट से सपा विधायक पंकज मलिक अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ किसानों के बीच पहुंचे और धरने को समर्थन दिया वही विधायक पंकज मलिक ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता किसान नेता राकेश टिकैत से मुलाकात की।
सपा विधायक पंकज मलिक ने मीडिया से बात करते हुए बताया
समाजवादी पार्टी की बैठक में हमने जो एक प्रस्ताव पास किया माननीय श्री अखिलेश यादव जी के नाते आज जो उन्होंने मुझे जिम्मेदारी दी उसमें आज राकेश टिकैत जी से मिलकर उस प्रस्ताव के विषय में चर्चा की और जो भारतीय किसान यूनियन की किसानों के हित में मांग है उसका समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर पूरी तरह से समर्थन करती है हमने राकेश जी को कह दिया है आपको हमारे जिस तरह के समर्थन की जरूरत है वह समर्थन हम आपको देंगे, विधायक पंकज मलिक ने कहा सरकार पूरी तरह से किसान विरोधी जन विरोधी है और अपने अहंकार में चूर है सांप्रदायिकता फैला कर के ये लोग सत्ता में आए हैं इस बात का परिचायक है अधिकारियों को सामने आकर बातचीत करनी चाहिए थी, किसान के नाम पर भाषण देकर के किसान के बीच में जाकर के किसान के नाम पर सरकार बनाने का काम इन्होंने किया सांप्रदायिकता का जहर घोला है किसानों को परेशान किया और आज किसान को इग्नोर करने का काम कर रहे हैं तो जिम्मेदारी बनती है जिस तरह से हम लोग आज अराजनीतिक रूप से समर्थन देने के लिए क्योंकि हम एक किसान हैं और किसान परिवार से आते हैं हम किसान मजदूर नौजवान की वोट पाकर सदन में पहुंचे हैं जो लोग आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हैं किसान्नियत के नाते उन लोगों को किसानों का समर्थन करना चाहिए। समाजवादी पार्टी ने हमेशा किसानों की बात की है आप सदन में मेरा भाषण देख लीजिए गन्ने पर ही मेरा सवाल था और पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने लंबे समय पर उस पर चर्चा करने का काम किया था किसान कि सदन में बात की थी गन्ने का मूल्य बढ़ाने की बात की थी इसलिए समाजवादी पार्टी गन्ना किसानों के साथ है और उनकी आवाज उठाने का काम करेगी
क्या सपा का रहेगा बीकेयू की किसान महापंचायत को समर्थन
विधायक पंकज मलिक से यह पूछे जाने पर की भारतीय किसान यूनियन ने 10 फरवरी को इसी मैदान में एक किसान महापंचायत बुलाई है क्या उसमें आपका और समाजवादी पार्टी का समर्थन रहेगा इस पर बोलते हुए कहा हम लोगों का पूर्ण रूप से इस महापंचायत को समर्थन हैं क्योंकि हम किसान हैं और किसान परिवार से आते हैं जिन लोगों ने हमें वोट दिया है हम उनकी नहीं सुनेंगे तो किसकी सुनेंगे किसान यूनियन अपनी बात नहीं कर रही है किसानों के हित की बात कर रही है इसलिए समाजवादी पार्टी पूरी तरह से भारतीय किसान यूनियन को समर्थन कर रही है,
बाबा रामदेव के नमाज पर दिए गए बयान पर पूछे जाने पर बोले विधायक पंकज मलिक
रामदेव जी को में गंभीरता से नहीं लेता हूं ना ही उनकी बातों पर ध्यान देता हूं उन्हें मालूम है किसानों के नेता राकेश टिकैत मुजफ्फरनगर में धरना दे रहे हैं उन्हें उनके बीच में आना चाहिए था किसानों के बीच में आकर किसानों की बात करनी चाहिए जब तीन काले कानून की बात थी तब भी वह चुप रहे वह किसानों के वह सरकार के सहारे अपने व्यापार को बढ़ाना चाहते हैं लेकिन किसान की बात नहीं करना चाहते हैं और में किसानों की मजदूर की वोट लेकर सदन में पहुंचा हूं मेरी पार्टी और मैं हमेशा किसानों के साथ तन मन से खड़े रहेंगे।।
अनुज त्यागी/राजसत्ता पोस्ट 8171660000
" "" "" "" "" "