जिले के उत्तम शुगर मिल की घटतौली अधिकारियों के छापे के बाद उजागर
तोल लिपिक द्वारा एचएससी लगाने के बाद कि जा रही थी थी हर गन्ना बुग्गी पर 1 कुंतल की घटतौली
मुज़फ्फरनगर—उत्तम शुगर मिल खाइखेड़ी की घटतौली पकड़े जाने पर मिल मालिक राजकुमार अधलखा,चीनी मिल अध्यासी विकास ठाकुर,तोल बाबू,मिल के आईटी हैड वसी हैदर,सीएफओ शंकर लाल शर्मा,मिल के हार्डवेयर प्रदाता शरद जौहरी, सॉफ्टवेयर प्रदाता पंकज चौधरी,व एमिटी कम्पनी के एमडी ए के सक्सेना के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम1955 के धारा 3/7 एवम विधिक मापविज्ञान अधिनियम एवं सुसंगत नियमावली2011 तथा आईपीसी की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
" "" "" "" "" "