श्रद्धानंद त्यागी बने त्यागी समाज के अध्यक्ष

बागपत जिले में रविवार को त्यागी समाज की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर बैठक आयोजित की गयी। बैठक में समाज की सर्वमति से पदड़ा गांव निवासी श्रद्धानंद त्यागी को त्यागी समाज का अध्यक्ष चुना गया। नई कार्यकारिणी का भी गठन जल्द कर दिया जाएगा।
बागपत नगर के आशीर्वाद रिजल्ट में रविवार को त्यागी समाज की बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें समाज की विभिन्न समस्याओं को लेकर मंथन हुआ। समाज की एकजुटता के दायित्व का निर्वाह करने के लिए लोगों को जिम्मेदारियां भी सौंपी गई। बैठक में समाज के लोगों ने समाज की एकता पर बल दिया।

जिसमें मुख्य रुप से समाज की बुराइयों को दूर करने पर बल दिया गया। इस दौरान त्यागी समाज की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर भी चर्चा की गई। जिसमें सर्वसम्मति से पदड़ा गांव निवासी पूर्व प्रधान श्रद्धानंद त्यागी को समाज का जिला अध्यक्ष चुना गया। श्रद्धानंद त्यागी ने समाज का धन्यवाद करते हुए समाज हित में कार्य करने संगठन के दायित्व को पूरा करने समाज के उत्थान के लिए प्रतिबंध रहने की शपथ ली। बैठक का संचालन अनिल देव त्यागी ने किया कार्यकारिणी में अन्य पदाधिकारियों की भी जल्द घोषणा कर दी जाएगी। बैठक में बागपत जिले से आए त्यागी समाज के सैकड़ों व्यक्ति उपस्थित रहे।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *