मुजफ्फरनगर।दिनांक 14 जनवरी 23 को राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के निर्देशानुसार किसान परेशान समस्या को लेकर चरथावल विधानसभा क्षेत्र में किसानों ने गांव मुकुंदपुर, ढिंढावली आदि में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को पोस्ट ऑफिसों में गन्ने का लाभकारी मूल्य घोषित करने व बकाया भुगतान करने का ब्याज सहित,आवारा पशुओं को जो किसानों की फसल बर्बाद कर रहे हैं सरकार उनकी व्यवस्था कर एक निश्चित स्थान पर छोटे ताकि किसानों की खून पसीने की मेहनत की कमाई हुई फसल को आवारा जानवर बर्बाद ना कर सके इस मांग को लेकर जगह-जगह किसानों ने पोस्ट ऑफिस पर मुख्यमंत्री के नाम पोस्ट रजिस्ट्री की! रालोद के वरिष्ट नेताओ ने इस अवसर पर कहा कि आज किसान बहुत दुखी है किसान के हर दुख दर्द में हमारा संगठन हर समय खड़ा रहता है और आगे भी खड़ा रहेगा यह प्रेरणा हमें हमारे किसान मसीहा श्री चौधरी अजीत सिंह जी से मिली उन्हीं के पद चिन्हों पर चलकर हम समाज की सेवा में हर समय प्रयास करते हैं कि कुछ ना कुछ किसान हित में करते रहे!

जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, प्रदेश संगठन महासचिव अजीत राठी, राष्ट्रीय सहसंयोजक टीम RLD सुधीर भारतीय, चेयरमैन कृष्णपाल राठी, युवा अध्यक्ष विदित मलिक, गौरव बालियान, नितिन बालियान, अभियान प्रदेश संयोजक विकास कादियान आदि मौजूद रहे।।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *