शासन के आदेश के बावजूद भी नहीं खाली कराई गई वन विभाग की 7.5 एकड़ जमीन

-लीज खत्म होने के बाद लगातार वन विभाग की जमीन पर चला आ रहा है अवैध कब्जा

जनपद सहारनपुर

देवबंद, संवाददाता।

शासन द्वारा श्री रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल ट्रस्ट को 1973 के क्रम में शासन द्वारा 1975 में लीज पर 30 वर्ष के लिए 2005 तक दी गई वन विभाग की 7.5 एकड़ जमीन लीज समाप्त होने के बावजूद भी वन विभाग द्वारा श्री रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल से जमीन खाली नहीं कराई गई है। बीते 17 वर्ष पूर्व उक्त जमीन की लीज खत्म हो चुकी है। लेकिन इसके बावजूद भी वन विभाग की जमीन खाली नहीं कराई गई जिसको लेकर स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी बनी हुई। गौरतलब हो कि वर्ष 1973 के क्रम में 1975 में शासन द्वारा श्री रामकृष्ण सेवा सदन चेरिटेबल ट्रस्ट कैंसर हॉस्पिटल को 30 वर्ष के लिए7.5 एकड़ जमीन लीज पर दी थी। जिस पर ट्रस्ट द्वारा जमीन के कुछ हिस्से पर ही अस्थाई निर्माण कराया है जबकि अन्य भूमि संस्था से जुड़े कुछ लोगों द्वारा अपने निजी इस्तेमाल में प्रयोग लाई जा रही है। वन विभाग की यह करोड़ों रुपए की जमीन कुछ लोगों के स्वार्थ का जरिया बनकर रह गई है। स्थानीय लोगों ने शासन से तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए जमीन खाली कराने की गुहार लगाई।

नोटिस के बाद भी जमीन नहीं की गई खाली

वन विभाग द्वारा श्री राम कृष्ण सेवा सदन चेरिटेबल ट्रस्ट कैंसर हॉस्पिटल को बीते एक वर्ष में लगभग 4 से 5 नोटिस जारी किए गए थे। लेकिन इसके बावजूद भी आज तक जमीन खाली नहीं की गई।

इन्होंने कहा…….

पूरे प्रकरण में श्री राम सेवा सदन चेरिटेबल ट्रस्ट कैंसर हॉस्पिटल को लगातार नोटिस जारी किए गए हैं। जिला अधिकारी को मामले की रिपोर्ट भेज दी गई है। जल्द ही वन विभाग की जमीन को खाली कराया जाएगा।

हरिओम वालिया, वरिष्ठ लिपिक वन विभाग सहारनपुर

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *