मुज़फ्फरनगर।हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट सचिन चौधरी की पूज्यमां श्रीमती शकुंतला देवी जी का पार्थिव शरीर पंच तत्व में विलीन , सचिन चौधरी की माता जी का कल रात बीमारी के चलते मुजफ्फरनगर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में निधन हो गया था,
अंतिम संस्कार में पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, जन नायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र कादियान ,सिद्धार्थ गोदारा ,देवेंद्र खरब, प्रो वीरेंद्र सिंह (पूर्व सलाहकार मुख्यमंत्री हरियाणा)भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत,सपा नेता राकेश शर्मा, कांग्रेस नेता हरेंद्र त्यागी सपा नेता सचिन त्यागी राजसत्ता पोस्ट के संपादक अनुज त्यागी,सूरजवीर सिंह,पूर्व विधायक नवाजिश आलम,हरेंद्र पचेंडा ,अमित मलिक,नंदकिशोर शर्मा,कुणाल खटियान, मोनू प्रधान ,अमित तोमर,संदीप बालियान,धर्मेंद्र कुकड़ा,पुष्पेंद्र कुकड़ा,एडवोकेट मन्नवर,एडवोकेट अनुराग,शाहिद आलम,निशांत मलिक,मरगूब निराना,विभोर त्यागी सहित सैकड़ों लोगों ने पहुंच कर श्रद्धांजलि दी।