सम्मेदशिखर मुद्दे पर अनशन को पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक,सपा नेता राकेश शर्मा ने जताया समर्थन
मुज़फ़्फ़रनगर।जैन धर्म के विख्यात धार्मिक स्थल सम्मेदशिखर की धार्मिक आस्था के विपरीत भाजपा सरकार द्वारा पर्यटन स्थल बनाये जाने की घोषणा का विरोध कर रहे जैन धर्म के अनिश्चितकालीन आंदोलन व अनशन के चौथे दिन पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक व वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर समर्थन जताया।
प्रेमपुरी स्थित जैन अतिथि भवन में जैन धर्म अनुयायियों के अनशन को समर्थन देते हुए पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक व वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा ने कहा कि जैन धर्म अनुयायियों के धार्मिक आस्था स्थल श्री सम्मेदशिखर को पर्यटन केंद्र बनाने की भाजपा की मानसिकता संकीर्ण है इस निर्णय से भाजपा ने जैन धर्म के साथ विश्वासघात करते हुए धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने का कृत्य किया है।
पूर्व संसद हरेन्द्र मलिक, सपा नेता राकेश शर्मा ने घोषणा करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर जैन धर्म के आंदोलनकारी अपनी मांग के लिए जो भी रणनीति तय करेंगे समाजवादी पार्टी उनके साथ है।