अनुज त्यागी राजसत्ता पोस्ट
मुज़फ्फरनगर।मंसूरपुर क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर में ग्राम प्रधान धीरज त्यागी पुत्र नकली त्यागी के आवास पर मुरादनगर विधानसभा से भाजपा विधायक अजीत पाल त्यागी का गांव में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।
विधायक अजीत पाल त्यागी ने समाज के लोगो को संबोधित करते हुए कहा आज में अपनों के बीच आया हूं जब भी में पहले आया था चुनाव की बीच आया था या कही जाते समय आया आपके बीच आया था लेकिन हमेशा यह बात आती थी कि अपनों के बीच जाना चाहिए मिलना चाहिए आज ना कोई चुनाव है ना ही कोई ऐसा कारण है कि जिसमे में राजनीति करने आया हूं आज अपने परिवारों के बीच अपने समाज के बीच जाने का इससे अच्छा कोई मौका नहीं हो सकता तो आज केवल और केवल में इस कारण अपने समाज के बीच आया हूं जिससे एक दूसरे को अच्छी तरह से जान पहचान कर सके , जैसे आपने राजपाल त्यागी जी का नाम लिया है में आज जो भी हूं राजपाल त्यागी जी के ही कारण हूं आप लोगों के बीच में खड़ा हूं आपका अपना हूं।
इस दौरान ग्रामीणों ने गांव सहित क्षेत्र की मुख्य समस्या आवारा पशुओं से निजात दिलाने की रखी।ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव में ही सैकड़ों आवारा पशु घूम रहे हैं।किसानों की फसल चौपट हो रही है,मगर कोई समाधान होता नजर नहीं आ रहा।विधायक ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि सरकार के समक्ष आपकी बात रखकर गांव में एक गौशाला का निर्माण करा दिया जाएगा।विधायक अजीत पाल त्यागी ने कहा कि समाज के युवा तथा मेधावियों को ध्यान में रखते हुए उनकी हर संभव मदद करने के लिए हमेशा तत्पर हूं। विधायक ने क्षेत्र के पुरा,मुबारिकपुर, मोरकुक्का सहित त्यागी समाज के कई गांव का दौरा किया।इस मौके पर जयकुमार त्यागी,मास्टर सत्य प्रकाश त्यागी,पूर्व प्रधान सुभाष त्यागी,डॉक्टर राजपाल त्यागी,राजेंद्र त्यागी,बलबीर पहलवान,रामेश्वर बाबू जी,मास्टर नीरज त्यागी,प्रदीप त्यागी,पूर्व प्रधान नीटू त्यागी पुरा,सुधीर त्यागी,हरीश त्यागी सोहजनी,सोनू त्यागी,विरोतक,राजीव,मिंटू, निरंजन,उमेश,सोहनवीर,नीरज, ब्रह्मपाल त्यागी,ओमदत्त त्यागी अनुराग त्यागी,विनेश त्यागी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।।
" "" "" "" "" "