गाजियाबाद। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने मंगलवार को किया देश के सबसे बड़े सूबे उत्तरप्रदेश में प्रवेश किया, इस दौरान लोनी में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी के बारे में कहा मेरे बड़े भाई इधर देखो सबसे ज्यादा गर्व तुम पर है क्योंकि पूरा सत्ता का जोर लगाया गया सरकार ने हजारों करोड रुपए खर्च किए इनकी छवि को खराब करने के लिए लेकिन यह सच्चाई से पीछे हटे नहीं इन पर सरकारी एजेंसियां लगाई गई लेकिन यह डरे नहीं योद्धा योद्धा है , अडानी जी अंबानी जी ने बड़े से बड़े नेता खरीद लिए देश के सारे पीएसयू खरीद लिए है लेकिन मेरे भाई को नहीं खरीद पाए और ना कभी खरीद पाएंगे!!