अन्नदाता के अग्रदूत चौधरी चरण सिंह को सपाइयों ने दी श्रद्धांजलि
सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट,पूर्व सांसद कादिर राणा, हरेन्द्र मलिक सपा नेता इलम सिंह गुर्जर,राकेश शर्मा सहित सभी नेताओं ने किसान मसीहा को किया नमन
मुजफ्फरनगर।सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि सपा कार्यालय पर किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को उनकी जयंती पर आयोजित विचार गोष्ठी में नमन किया गया।
सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने चौधरी चरण सिंह को अन्नदाताओ का अग्रदूत बताते हुए उनके द्वारा पूरे जीवन किसानों के मसीहा बनकर आवाज बुलंद करने पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया।
पूर्व सांसद कादिर राणा ने विचार गोष्ठी में किसानों के सम्मान व देश की अपूर्वर्थव्यवस्था में किसानों की प्रथम भूमिका को देश की आवाज बनाने के लिए किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।
पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा की देश के किसानों की दुखी आवाज को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने किसानों का मसीहा बनकर देश की प्रमुख आवाज़ बनाकर उनके कल्याण के लिए ऐतिहासिक कार्य किये।
पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सपा नेता राकेश शर्मा ने किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह के जीवन संघर्ष को नमन करते हुए कहा कि तत्कालीन देश के अन्नदाताओं के बदतर हालात को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने समझा तथा उनकी लड़ाई को हमेशा किसान व ग्रामीण परिवेश से जुड़कर लड़ा उनको हमेशा किसानों की मजबूत आवाज़ के रूप में याद किया जाता रहेगा।
प्रोग्राम में मुख्यरूप से पूर्व जिलाध्यक्ष इलम सिंह गुर्जर, सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी, सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, सपा जिला उपाध्यक्ष पूर्व प्रमुख विनय पाल,सोमपाल सिंह भाटी,सपा जिला महासचिव जिया चौधरी, सपा नेता शौकत अंसारी,सलीम मलिक, शमशेर मलिक,सपा महानगर महासचिव शलभ गुप्ता एडवोकेट, सतबीर त्यागी,डॉ नूरहसन सलमानी, शमशाद अहमद, शशांक त्यागी, गुफरान तेवड़ा,शहजाद मैम्बर, शगुन पाल,वसीम राणा,नवेद रँगरेज, फरमान मोनू,डॉ जीशान गुड्डु,इसरार अब्बासी, नदीम राणा सहित अनेक सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
" "" "" "" "" "