मुज़फ्फरनगर- एसडीएम सदर की कार्यकुशलता से 11 दिनो से भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का चल रहा धरना समाप्त, वार्ता कर रेलवे का कार्य शुरू कराया।
एसडीएम सदर परमानंद झा की सूझबूझ से किसानों ने धरना समाप्ति की घोषणा की।
पिछले 11 दिनो से ग्राम जट नगला में किसानों ने भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के बैनर तले धरना प्रदर्शन कर रखा था।
आज एसडीएम सदर परमानंद झा ने धरना स्थल पर पहुंचकर किसानों की मांगों को सुना और जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। जिस पर किसान मान गए और धरना समाप्ति की घोषणा की।
एसडीएम सदर ने बताया कि जब कोई समस्या आती है उसके समाधान भी खोजने चाहिए और समस्या का समाधान हो जाता है।
इस दौरान पुलिस बल के साथ साथ सैकड़ों किसान मौजूद रहे।।