Anuj Tyagi


द्वारिका सिटी पहुंचे केदारनाथ धाम के मुख्य महन्त वाघेश लिंग जी, समाजसेवी अंशुमान अग्रवाल के निवास पर हुआ भव्य स्वागत

मुज़फ्फरनगर।
शुक्रवार का दिन द्वारिका सिटी के लिए आध्यात्मिक सौभाग्य लेकर आया, जब श्री केदारनाथ धाम के मुख्य महन्त श्री वाघेश लिंग जी समाजसेवी अंशुमान अग्रवाल के निवास पर पधारे। महन्त जी के आगमन पर क्षेत्र के लोगों में उत्साह देखने को मिला। परिवारजनों और स्थानीय गणमान्यों ने महन्त जी का पुष्पगुच्छ, माल्यार्पण और पारंपरिक विधि से स्वागत किया।

महन्त वाघेश लिंग जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि अगले वर्ष से केदारनाथ धाम के लिए रोपवे का कार्य शुरू हो जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं की यात्रा पहले से अधिक सुरक्षित, तेज और सुविधा जनक हो जाएगी। उन्होंने कहा कि यह परियोजना लाखों भक्तों के लिए एक बड़ी सौगात साबित होगी।

महन्त जी ने आगे कहा—
“केदारनाथ धाम में श्रद्धा से दर्शन करने वाला हर भक्त महादेव की विशेष कृपा का भागी बनता है। जो व्यक्ति एक बार धाम की यात्रा करता है, उसका जीवन धन्य हो जाता है।”

इस अवसर पर अंशुमान अग्रवाल ने महन्त जी का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए कहा—
“मेरी महादेव में गहरी आस्था है। मैं प्रत्येक वर्ष केदारनाथ धाम की यात्रा करता हूँ और यह मेरे जीवन का सबसे पवित्र अनुभव रहता है। महन्त वाघेश लिंग जी का हमारे घर आना पूरे परिवार और द्वारिका सिटी के लिए सौभाग्य का क्षण है।”

उन्होंने यह भी कहा कि महन्त जी के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से समाज में आध्यात्मिकता और सेवा की भावना और मजबूत होती है।

कार्यक्रम में क्षेत्र के कई सम्मानित लोग उपस्थित रहे, जिनमें —
अंकुर गोयल, जयपाल शर्मा, पुनीत बंसल, अमित जी, मनीष बंसल (CA), दीपक राजपूत सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे।
सभी ने महन्त जी से आशीर्वाद प्राप्त किया और केदारनाथ धाम से जुड़े आध्यात्मिक अनुभव साझा किए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *