मुज़फ्फरनगर: सर्कुलर रोड–श्रीराम कॉलेज मार्ग निर्माण को लेकर मंत्री कपिल देव अग्रवाल सख्त, अधिकारियों को दिए तत्काल कार्रवाई के निर्देश
Anuj Tyagi
मुज़फ्फरनगर। सर्कुलर रोड से श्रीराम कॉलेज मार्ग के लंबे समय से लंबित पड़े निर्माण कार्य को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कड़ा रुख अपनाया। भाजपा वरिष्ठ नेता गौरव स्वरूप के साथ मंत्री ने गांधीनगर स्थित अपने आवास पर जल निगम और नगर पालिका परिषद के अधिकारियों—XEN, EO, AE और JE—के साथ बैठक कर फटकार लगाते हुए तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।
बैठक से पहले मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मौके पर जाकर सड़क की स्थिति का निरीक्षण किया। रेलवे फाटक के पास खुदी सड़कों, जलभराव और आवागमन में आ रही परेशानी पर उन्होंने रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से फोन पर बातचीत कर CGM रेलवे सहित संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि फाटक से जुड़ी सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए ताकि निर्माण कार्य में बाधा न आए।
निरीक्षण और बैठक के दौरान मंत्री ने जल निगम और नगर पालिका अधिकारियों की लापरवाही पर कड़ी नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा कि पहले जलनिकासी की स्थायी व प्रभावी योजना तैयार की जाए, इसके बाद ही सड़क निर्माण कार्य तेज गति से शुरू किया जाए, ताकि भविष्य में सड़क दोबारा क्षतिग्रस्त न हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह मार्ग बेहद महत्वपूर्ण है और इसकी खराब स्थिति के कारण लोग लंबे समय से परेशानी झेल रहे हैं।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिलाधिकारी मुज़फ्फरनगर को भी दूरभाष पर निर्देश देकर कहा कि सभी विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर निर्माण कार्य तुरंत शुरू कराया जाए और इसकी नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। उन्होंने चेताया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या टालमटोल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जनता को बेहतर सुविधा देना सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए जलनिकासी से लेकर सड़क निर्माण तक सभी कार्य गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ पूरे किए जाएं, ताकि क्षेत्रवासियों को शीघ्र राहत मिल सके।
अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि आवश्यक तकनीकी व प्रशासनिक कार्यवाही जल्द पूरी कर सड़क निर्माण तुरंत शुरू कराया जाएगा और तय समय सीमा में कार्य पूरा किया जाएगा।

