खून से पत्र लिखकर डिम्पल यादव को विजयी बनाने पर मैनपुरीवासियों का आभार जताया।
मुज़फ्फरनगर।समाजवादी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के निवर्तमान प्रदेश सचिव शमशेर मलिक ने श्रद्धेय नेताजी के निधन के बाद मैनपुरी उपचुनाव में डिम्पल यादव को भारी मतो से विजयी बनाने पर अपने खून से पत्र लिखकर मैनपुरी की समस्त जनता का आभार जताया व धन्यवाद अदा किया।
इस दौरान सपा यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव शमशेर मलिक ने कहा की ये चुनाव नेताजी की विरासत का चुनाव था जिसे मैनपुरीवासियों ने जिताकर डिम्पल यादव को नेताजी की विरासत सौंपने का काम किया है।
मै इस जीत के लिए मैनपुरीवासियों,अखिलेश यादव व डिम्पल यादव को बहुत बहुत बधाई देता हूँ,श्री मलिक ने कहा की मैं ये पत्र अपने खून से इसलिए लिख रहा हूँ की हम समाजवादी अपने खून का एक एक कतरा देकर भी मैनपुरीवासियों का अहसान नही उतार सकते हैं।।