सलमान त्यागी सपा से टिकट के लिए किया आवेदन
महिला सीट होने के कारण अपनी भाभी खुशनुदा त्यागी लड़ाएंगे चुनाव
मुजफ्फरनगर। सपा के युवा नेता सलमान त्यागी ने समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पहुंचकर समाजवादी के नेताओं को चुनाव में सपा के सिंबल से उतरने के लिए आवेदन सौंपा।
सपा के युवा नेता सलमान त्यागी ने मुजफ्फरनगर के पालिका के वार्ड नंबर 38 से चुनाव लड़ने की तैयारी की थी लेकिन यह सीट महिला आरक्षित हो गई थी। यही वजह है कि अब सलमान त्यागी अपने भाभी खुशनुदा त्यागी को चुनाव मैदान में उतार रहे हैं।
वार्ड 38 से सलमान त्यागी ने अपनी भाभी की तरफ से सपा कार्यालय पर पहुंचकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को पार्टी के सिंबल के लिए आवेदन सौंपा है।
इस दौरान समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी, साजिद हसन, सचिन अग्रवाल, नूरहसन सलमानी, शलभ गुप्ता आदि ने आवेदन लिया।