पुलिस की बड़ी कार्रवाई : मुठभेड़ में 10 हजार का इनामी गौकश अपराधी निक्की घायल, अवैध तमंचा बरामद
मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के दौरान 10 हजार रुपये के इनामी शातिर गौकश व चोर निक्की पुत्र विजयपाल निवासी मंसूरपुर को घायलावस्था में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक बिना नंबर की स्पलेण्डर मोटरसाइकिल और अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद किया।
जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम भगीरथ चौक पर चेकिंग कर रही थी, तभी निक्की बाइक से आता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर वह भागने लगा और पीछा करने पर पुलिस टीम पर फायरिंग की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उसे घायल कर गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार बदमाश थाना मंसूरपुर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जिस पर गौकशी, चोरी, गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट सहित 16 से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी बृजेश शर्मा के नेतृत्व में की गई। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संदीप सिंह धारीवाल, उपनिरीक्षक रोहताश सिंह, कांस्टेबल रोहित कुमार, मुनेश कुमार और नरेश कुमार शामिल रहे।

