" "" "" "" "" "सपा में निकाय प्रत्याशी हेतु आवेदन जारी
मुजफ्फरनगर
समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर में जिले की सभी नगर पंचायतों व नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद एवं सभासद पद पर सपा प्रत्याशी बनाये जाने के लिए आवेदन करने हेतु कार्यकर्ताओ का जमावड़ा लग रहा है।
सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर पर सपा हाईकमान के निर्देश पर नि० सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट द्वारा घोषित कार्यसमिति सदस्य सपा नेता साजिद हसन, असद पाशा, शलभ गुप्ता एडवोकेट प्रोफेसर रोहन त्यागी,डॉ नूरहसन सलमानी व अन्य सपा पदाधिकारियो ने दूसरे दिन भी सपा कार्यालय पर मौजूद रहकर सपा से प्रत्याशी के इछुक कार्यकर्ताओ से आवेदन प्राप्त किये।
आवेदन के दूसरे दिन भी विभिन्न नगर पंचायत व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद पर अनेक व सभासदों के लिए भी दर्जन भर कार्यकर्ताओ व पार्टी नेताओं ने आवेदन किये।
इस दौरान कार्यसमिति नेताओं के अलावा पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी, सपा नेता शमशेर मलिक,फिरोज अंसारी, सलमान त्यागी,अजय कुमार चौधरी,दीपक गम्भीर, डॉ आबिद, वसीम राणा,डॉ जीशान,दिलशाद अंसारी सहित अनेक सपा नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।