मुजफ्फरनगर
समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर में जिले की सभी नगर पंचायतों व नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद एवं सभासद पद पर सपा प्रत्याशी बनाये जाने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है।
सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर पर सपा हाईकमान के निर्देश पर नि० सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट द्वारा घोषित कार्यसमिति सदस्य साजिद हसन नि०जिला मीडिया प्रभारी सपा,असद पाशा नि०जिला उपाध्यक्ष सपा, सचिन अग्रवाल नि० जिला कोषाध्यक्ष सपा, शलभ गुप्ता एडवोकेट नि० नगर महासचिव सपा,प्रोफेसर रोहन त्यागी नि० राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी, डॉ नूरहसन सलमानी नि०जिलाध्यक्ष सपा अल्पसंख्यक सभा ने मौजूद रहकर सपा से प्रत्याशी के इछुक कार्यकर्ताओ से आवेदन प्राप्त किये।
सपा कार्यालय पर पहले दिन ही जनपद भर की सभी नगर पंचायतों व नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पदों व सभासद पद पर सपा से प्रत्याशी बनने हेतु अनेक सपा कार्यकर्ताओं व नेताओं ने आवेदन प्राप्त किये।
मौजूद कार्यसमिति के सपा पदाधिकारियो ने बताया कि सभी प्राप्त आवेदनो पर सपा हाईकमान के निर्देशानुसार सपा की चुनाव चयन समिति पार्टी प्रत्याशी बनाये जाने के सम्बंध में विचार कर अंतिम निर्णय लेगी।