अमरदीप वर्मा
ए टू जेड कॉलोनी में भक्ति भाव से मनाया गया गोवर्धन पर्व, पूजा-अर्चना के बाद हुआ भंडारा — श्रद्धालुओं ने उठाया धर्म लाभ
मुजफ्फरनगर। जनपद के ए टू जेड कॉलोनी स्थित श्री राधा माधव मंदिर युगल सरकार समिति द्वारा गोवर्धन पर्व हर्षोल्लास एवं पूर्ण भक्ति भाव से मनाया गया। इस अवसर पर कॉलोनी वासियों ने गिरिराज जी महाराज की पूजा-अर्चना कर देश, समाज एवं अपने परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की।
पूजा-अर्चना के उपरांत गिरिराज जी महाराज को प्रसाद का भोग लगाकर भंडारे का आयोजन किया गया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री राधा माधव मंदिर युगल सरकार के प्रांगण में भव्य उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मंदिर समिति के अध्यक्ष राजीव गर्ग ने बताया कि कॉलोनी में पांच दिवसीय महा दीपावली पर्व का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आज गोवर्धन पर्व पर भगवान गिरिराज जी की पूजा-अर्चना एवं भंडारे का आयोजन संपन्न हुआ। श्रद्धालुओं ने बड़ी भक्ति भावना से प्रसाद ग्रहण किया और कार्यक्रम का आनंद उठाया।
कॉलोनी निवासी एवं समाजसेविका नंदनी बालियान ने भी मंदिर प्रांगण पहुंचकर भगवान गिरिराज जी की पूजा-अर्चना की और भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने मंदिर समिति को कार्यक्रम के सफल आयोजन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व हमें यह संदेश देता है कि भगवान सदैव अपने भक्तों की रक्षा करते हैं और प्रेमपूर्वक उनका पालन-पोषण करते हैं। उन्होंने सभी को पांच दिवसीय महा दीपावली पर्व की शुभकामनाएं भी दीं।
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने एकत्र होकर भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की और प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में मंदिर समिति के अध्यक्ष राजीव गर्ग, सचिव दीपक गर्ग, उपाध्यक्ष मनोज ठाकुर, पदाधिकारी डॉ. ओमवीर सिंह, जग रोशन गोयल, अमृतपाल सिंह डागर, विकेश गुप्ता, विकास कोहली, देवेंद्र शर्मा, अमित चौधरी, प्रमोद सिंघल, श्रेयस गुप्ता, बॉबी भाई (स्मॉल वंडर वाले), अनिल वर्मा सहित अन्य सदस्य, मातृशक्ति और बच्चों ने अपने भक्ति भाव से पूर्ण योगदान दिया।


