नचिकेता स्कूल्स में धूमधाम से मनाया गया दशहरा पर्व

मुज़फ्फरनगर। नचिकेता स्कूल्स में दशहरे का पर्व बड़े ही उत्साह और धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पूरे विद्यालय का वातावरण उत्सवमय रहा। दशहरा पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, जिसे देशभर में हर्षोल्लास से मनाया जाता है।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या श्रीमती जसबीर कौर के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने दशहरे के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को इस त्योहार के सांस्कृतिक और नैतिक संदेश से अवगत कराया। इसके बाद छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं, जिनमें भाषण, कविता पाठ और गीत शामिल थे। बच्चों की प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

विशेष आकर्षण छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया नाट्य मंचन रहा, जिसमें राम, रावण, सीता और लक्ष्मण जैसे पात्रों को जीवंत कर दिया गया। इस नाटक ने श्रीराम द्वारा रावण पर विजय प्राप्त करने की गाथा को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। छात्रों की अभिनय क्षमता और संवाद प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा।

कार्यक्रम के अंतर्गत रावण का पुतला दहन कर बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया गया। पुतला दहन के दौरान छात्र-छात्राएं और शिक्षकगण उत्साह और जोश से भर उठे। पूरा वातावरण जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा।

अंत में विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या (एडमिन) श्री विक्की जैन ने अपने संबोधन में कहा कि दशहरा हमें यह संदेश देता है कि हमें सदैव सत्य, धर्म और न्याय के मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन में चाहे कितनी भी कठिनाइयाँ आएं, परंतु सत्य और अच्छाई की जीत निश्चित होती है।

विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने इस पर्व को मिलजुलकर मनाया और इसे एक अविस्मरणीय अवसर बना दिया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं और अभिभावकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और सभी ने पर्व की खुशी साझा की।

राजसत्ता पोस्ट संपर्क सूत्र अनुज त्यागी 8171660000


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *