मुठभेड़ में ढेर हुआ 1 लाख का इनामी बदमाश, मेरठ एडीजी ने मीरापुर पुलिस टीम को किया सम्मानित
Anuj Tyagi
मुज़फ्फरनगर। थानाक्षेत्र मीरापुर में 28 सितम्बर को हुई पुलिस मुठभेड़ में अन्तर्राज्यीय कुख्यात लुटेरा नईम कुरैशी मारा गया था। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हुए नईम को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नईम पर हत्या, लूट, रंगदारी और गैंगस्टर एक्ट समेत 30 से अधिक मुकदमे दर्ज थे। उस पर मेरठ एडीजी द्वारा 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

इस सफलता के बाद 29 सितम्बर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने मुठभेड़ में सक्रिय रहे मीरापुर पुलिस टीम को लेकर मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर से मुलाकात की। इस दौरान एडीजी ने पुलिस टीम को सम्मानित किया और उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसी कार्रवाई से अपराधियों के हौसले पस्त होते हैं और आमजन का पुलिस पर विश्वास और मजबूत होता है।
सम्मान समारोह में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी जानसठ यतेन्द्र नागर, प्रभारी निरीक्षक बबलू सिंह सहित मीरापुर पुलिस टीम के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

