रालोद के आयुष चौधरी और भाजपा के रिजवान अंसारी सैकड़ों साथियों संग सपा में शामिल
जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी व विधायक पंकज मलिक ने दिलाई दोनों युवा नेताओं को सपा की सदस्यता

मुज़फ्फरनगर।
समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि रालोद के युवा नेता आयुष चौधरी और भाजपा के युवा नेता रिजवान अंसारी ने आज अपने-अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ सपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेटसमाजवादी पार्टी विधायक पंकज मलिक के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

सपा कार्यालय पर आयोजित इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरीविधायक पंकज मलिक ने दोनों युवा नेताओं और उनके साथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सदैव जनता के हितों, छात्रों और युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए संघर्ष किया है। उनकी विचारधारा और नीतियों से प्रभावित होकर ही आयुष चौधरी और रिजवान अंसारी ने समाजवादी पार्टी का दामन थामा है। दोनों का पार्टी में पूर्ण सम्मान और स्वागत है।
जिलाध्यक्ष ने युवाओं और छात्रों से आह्वान किया कि भाजपा की नफरत फैलाने वाली साजिशों से सावधान रहते हुए समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में सहयोग करें।

समाजवादी पार्टी में शामिल हुए युवा नेता आयुष चौधरी ने कहा कि वह राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के युवाओं के हितों में संघर्ष और सभी वर्गों को सम्मान व हिस्सेदारी देने के एजेंडे से प्रभावित होकर पार्टी में आए हैं। वहीं युवा नेता रिजवान अंसारी ने भी सपा की नीतियों और नेतृत्व पर विश्वास जताया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी जिला महासचिव चौधरी विकिल गोल्डी अहलावत, जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह कोरी, धर्मेंद्र सिंह नीटू, अंकित शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, पूर्व जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा डॉ. नूर हसन सलमानी, छात्र सभा जिला उपाध्यक्ष जुनेद आलम, योगेंद्र बालियान, विराट शर्मा, आयुष त्यागी, समीर, अहद, गौरव, बादल चौधरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं युवा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *