Anuj Tyagi


पुरकाजी में अवैध धन उगाही विवाद: मापतोल ठेकेदारों व व्यापारियों के बीच अध्यक्ष जहीर फारूकी एडवोकेट ने कराया समझौता

मुज़फ्फरनगर,20 सितंबर

पुरकाजी। कस्बे में मापतोल ठेकेदारों और व्यापारियों के बीच अवैध धन उगाही को लेकर उत्पन्न विवाद का समाधान नगर पंचायत अध्यक्ष जहीर फारूकी एडवोकेट ने करा दिया। इस समझौते से दोनों ही पक्ष सहमत नज़र आए।

मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में व्यापारियों ने अवैध धन उगाही को लेकर मापतोल ठेकेदारों का घेराव कर धरना दिया और अपने पैसे वापस करने की मांग की। बताया गया कि कस्बे में जब मापतोल ठेकेदार तराजू आदि पर मोहर लगाने पहुंचे तो व्यापारियों का आक्रोश फूट पड़ा। व्यापारियों का आरोप है कि मापतोल ठेकेदार मनोज कुमार तोमर, संजीव कुमार और मनोज कुमार उनसे अवैध वसूली कर रहे हैं।

सूचना मिलते ही भारतीय किसान यूनियन व्यापार प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष दीपक माहेश्वरी व वंश अग्रवाल के नेतृत्व में सैकड़ों व्यापारी मौके पर पहुंच गए और ठेकेदारों को लाला नवीन कुमार गोयल कपड़े वालों की दुकान पर घेरकर पूछताछ शुरू की। संतोषजनक जवाब न मिलने पर व्यापारियों ने उन्हें अपने बीच बैठा लिया और अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे।

मंगलवार को नगर पंचायत में व्यापारियों, मापतोल अधिकारियों और ठेकेदारों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष जहीर फारूकी एडवोकेट ने मध्यस्थता कर दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया। समझौते के बाद माहौल शांत हो गया।

इस मौके पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष निर्दोष जैन, पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष शंकरलाल गोयल, भारतीय किसान यूनियन व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दीपक माहेश्वरी, नवीन कुमार गोयल, सुशील वर्मा, कपिल मित्तल, संदीप गोयल, तनवीर आलम, कमर आलम, आदिल फरीदी, हाफिज मोहसिन सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।


राजसत्ता पोस्ट संपर्क सूत्र 8171660000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *