Anuj Tyagi
हरियाणा चारा लेने जा रहे किसान की मौत, 5 घायल
मुज़फ्फरनगर। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया।
गांव दभेड़ी के पास हरियाणा चारा लेने जा रहे किसानों की ट्रैक्टर–ट्रॉली में एक अनियंत्रित आल्टो कार ने जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में नगला भनवाड़ा निवासी किसान मुरातब की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य किसान गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए सीएचसी बुढ़ाना में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने घायलों की नाजुक हालत देखते हुए उन्हें मेरठ के हायर सेंटर रेफर कर दिया।
पुलिस ने मृतक किसान के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मोर्चरी भेज दिया।

