Anuj Tyagi
मुज़फ्फरनगर के तितावी में भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत – 1 गंभीर घायल
मुज़फ्फरनगर। जनपद के तितावी थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। पानीपत–खटीमा मार्ग पर जयदेव होटल के पास खड़े ट्रक में तेज़ रफ़्तार कार पीछे से जा घुसी। हादसे में कार सवार 6 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार हरियाणा के फरीदपुर जनपद पानीपत निवासी परिवार अस्थियां विसर्जन करने करनाल से हरिद्वार जा रहा था। रास्ते में अचानक हुए इस हादसे में 3 पुरुष और 3 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। एक युवक को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफ़र किया गया है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को कार से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जिला मोर्चरी भेजा। घटना से क्षेत्र में कोहराम मच गया और परिजनों का रो–रोकर बुरा हाल है।
अपडेट
लखनऊ
मुख्यमंत्री ने मुजफ्फरनगर में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया
सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त
मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के दिए निर्देश

