Anuj Tyagi
आयुष चौधरी के सपा में शामिल होने पर रालोद–सपा आमने-सामने
मुज़फ्फरनगर। रालोद छात्र सभा के पूर्व महामंत्री आयुष चौधरी के मंगलवार को समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद राजनीतिक बयानबाज़ी तेज़ हो गई है।

सन्दीप मलिक,रालोद जिलाध्यक्ष
रालोद के ज़िला अध्यक्ष संदीप मलिक ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि राष्ट्रीय लोकदल से जुड़े किसी भी पदाधिकारी ने सपा की सदस्यता नहीं ली है। उन्होंने दावा किया कि आयुष चौधरी का पार्टी में कोई पद नहीं था। ऐसे कई लोग आते–जाते रहते हैं।
बुधवार को इस विषय में जब पत्रकारों ने समाजवादी पार्टी के ज़िला अध्यक्ष जिया चौधरी से सवाल किया तो उन्होंने संदीप मलिक के बयान को झूठा बताते हुए कहा कि आयुष चौधरी रालोद छात्र सभा के ज़िला महामंत्री रहे हैं। उन्होंने इसका प्रमाण पत्र भी पत्रकारों को दिखाया और कहा कि आयुष चौधरी अपने सैकड़ों साथियों के साथ आदरणीय अखिलेश यादव जी से प्रभावित होकर सपा का दामन थाम चुके हैं।

जिया चौधरी,सपा जिलाध्यक्ष
वहीं रालोद छोड़ सपा में आए आयुष चौधरी ने भी संदीप मलिक के बयान का खंडन करते हुए कहा कि वे झूठ के भरोसे राजनीति कर रहे हैं। मेरे पास प्रमाण है कि मैं रालोद में पदाधिकारी था और अब सपा का हिस्सा हूँ। उन्होंने कहा कि इस तरह के बर्ताव से रालोद कार्यकर्ताओं का भविष्य खराब हो सकता है।


