Anuj Tyagi


जीएसटी दरों में कमी पर दवा व्यापारियों ने जताई खुशी, आईटीसी का अंतर तुरंत देने की मांग

मुज़फ्फरनगर।
मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (रजि०) की एक आवश्यक बैठक 24 सितंबर 2025 को प्रमोद मेडिकल एजेंसी, जिला परिषद प्रांगण में आयोजित हुई। बैठक में सर्वप्रथम श्री सुभाष चौहान ने सरकार के इस निर्णय को जनता और व्यापारियों के लिए लाभकारी बताया, जिसमें पहले दवाइयों पर लागू 12% और 18% जीएसटी को घटाकर 5% कर दिया गया है।

दवा व्यापारियों ने कहा कि इस फैसले से आम जनता को तो सीधा फायदा मिलेगा, लेकिन उनके पास जो 1 करोड़ से 45 करोड़ तक का पुराना स्टॉक है, उस पर पहले ही 12% और 18% जीएसटी जमा किया जा चुका है। अब जब वे बिलिंग 5% पर कर रहे हैं, तो उनका 7% आईटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) का अंतर कब मिलेगा, यह सरकार को स्पष्ट करना चाहिए।

व्यापारियों ने कहा कि सरकार जब टैक्स एडवांस ले सकती है, तो आईटीसी का अंतर भी तुरंत देना चाहिए। यदि व्यापारी टैक्स समय से जमा नहीं करता है तो सरकार 18% वार्षिक ब्याज दर से वसूली करती है, उसी तरह व्यापारी को भी उसका हक समय पर मिलना चाहिए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *