Anuj Tyagi


✨ कृष्णा पुरी, मुज़फ्फरनगर में रामलीला मंचन: अतिथियों ने रखे अपने विचार, भव्य उत्साह से गूंजा भरत मिलाप

मुज़फ्फरनगर।
श्रीराम लीला कमेटी कृष्णा पुरी, मुज़फ्फरनगर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल, व्यापारी नेता संजय मिश्रा, व्यापारी नेता पवन कुमार वर्मा, हिन्दू वादी नेता सुरेन्द्र मित्तल तथा विशिष्ट अतिथि एसपी क्राइम श्रीमती इन्दु सिद्राथ, क्राइम इंस्पेक्टर ममतेश, कोतवाली पुलिस के नरेन्द्र सिंहजयपाल सिंह सहित पूरी टीम मौजूद रही।

कार्यक्रम में संजय मिश्रा ने भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़े आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे आज के समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। कृष्ण गोपाल मित्तल ने रामलीला मंचन की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्ता पर अपने विचार रखे। वहीं एसपी क्राइम इन्दु सिद्राथ ने महिला सशक्तिकरण और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू की गई विभिन्न हेल्पलाइन सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी।

सुरेन्द्र मित्तल ने रामलीला मंचन के माध्यम से सनातन धर्म व संस्कृति के महत्व को रेखांकित किया। कृष्णा पुरी वासी बड़ी उत्सुकता के साथ रामलीला का आनंद ले रहे थे। मातृशक्ति और युवा बच्चों ने विशेष उत्साह से भरत मिलाप का भावुक मंचन देखा और पूरे वातावरण में “प्रभु श्रीराम की जय” का उदघोष गूंज उठा।

कमेटी अध्यक्ष योगेश शर्मा, महामंत्री कृष्ण कुमार गर्ग, निर्देशक प्रदीप कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष राकेश शर्मा, निकुंज एवं पूरी टीम ने सभी अतिथियों का अंगवस्त्र पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *