पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड, पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल, चोरी की मोटरसाइकल व तमंचा बरामद।

असलम त्यागी 

मुजफ्फरनगर:चरथावल थाना प्रभारी जसवीर सिंह पुलिस टीम के साथ मिलकर चरथावल-कसौली मार्ग पर रात्रि चेकिंग कर रहे थे उसी दौरान एक बाइक तेजी से आती दिखाई दी पुलिस टीम ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया लेकिन बाइक सवार फरार होने के फ़िराक़ में भागने लगा, पुलिस ने बाइक सवार का पीछा किया, बाइक सवार ने पुलिस पर फायरिंग कर दी आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिससे बदमाश पैर मे गोली लगने से वह घायल हो गया पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया पकड़े गए बदमाश के पास से ₹ 2100 नगद व चोरी की हुई बिना नम्बर प्लेट की एक पैशन मोटरसाइकिल, एक चोरी किया हुआ ओप्पो मोबाईल, एक तमंचा मय एक जिंदा व एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ, बदमाश की पहचान कल्लू उर्फ तस्लीम उर्फ जनरेटर पुत्र जाहिद निवासी ग्राम कुटेसरा थाना चरथावल मुजफ्फरनगर के रूप हुई

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त कल्लू उर्फ तस्लीम उर्फ जनरेटर द्वारा बताया कि मेरे द्वारा यह मोटरसाइकिल मुजफ्फरनगर शहर से चुराई गई थी तथा ग्राम कसौली के जंगल से एक बिजली की मोटर चुराई थी जिसे मैंने दो दिन पहले एक कबाड़ी को ₹2700 रुपये में बेच दिया था उन्हीं पैसों में से बचे हुऐ पैसे मेरे पास से बरामद हुए हैं तथा बरामद मोबाईल मैने अपने एक साथी के साथ मिलकर सहारनपुर जनपद के थानाक्षेत्र बड़गांव से चोरी किया था । आज फिर मैं कोई घटना कारित करने के फिराक में घूम रहा था कि पुलिस ने पकड़ लिया बदमाश के विरुद्ध विभिन्न थानों पर एक दर्जन से ज़्यादा मुकदमे दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *